Baba Siddiqui Case: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार देर रात उनके बेटे के ऑफिस के बाहर अज्ञात हमलावारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की जिससे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया, बाबा सिद्दीकी का पार्थिव शरीर इस वक्त बांद्रा स्थित उनके आवास मकबा हाइट्स पर मौजूद है। अब तक सलमान खान, उनके फैमिली मेंबर्स और कई अन्य सेलेब्स उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन सिद्दीकी के आवास पर पहुंचे।
#babasiddiqui #babasiddiquicase #babasiddiquifuneral #salmankhan #lawrencebishnoi #mohammadazharuddin #babasiddiquifiring #babasiddiquinews #lilavatihospital #bandra #mumbaipolice #crimebranch
~PR.300~ED.106~GR.124~HT.96~